उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोवर्धन की नैनू पट्टी के गांव नगला भाऊ निवासी लेखराज सिंह चार-पांच महीने से असाध्य कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित है जिनका इलाज कराने के लिए उनकी पत्नी ने अपनी जमीन साहूकारों गिरवी रखते और बदले में मिला पैसा हॉस्पिटलों में इलाज पर खर्च कर दिया लेकिन फिर भी लेखराज जी ठीक नहीं हो पाए और लॉकडाउन शुरू हो गया जिसके चलते लगातार लेखराज जी की हालत बिगड़ती चली गई, और घर में अब ना इलाज के लिए है और ना परिवार के पालन पोषण के लिए कोई आर्थिक संचय है दिनांक 20 मई 2020 को लाचार पत्नी लज्जा देवी अपने बेटे राजकुमार के साथ गोवर्धन तहसील में एसडीएम साहब को लिखित प्रार्थना पत्र जिसमें शासन-प्रशासन और मुख्यमंत्री साहब से अपने बीमार पति का इलाज करवाने के लिए मदद मांगी गई है देने के लिए पहुंची जान का ह्रदय द्रवित था और आंखों से आंसू रोके नहीं रुक रहे थे इनकी द्रवित करने वाली व्यथा सुनकर एसडीएम साहब गोवर्धन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसीलदार साहब को लेटर जारी कर दिया है और 24 घंटे के अंदर जांच इत्यादि कार्यवाही कर मुख्यमंत्री जी को लेटर पहुंचाने की बात कही गई है ताकि सही समय पर बीमार का इलाज हो सके इस पर बीमार लेखराज की पत्नी लज्जा देवी बा बेटे राजकुमार ने एसडीएम साहब को धन्यवाद दिया और जल्दी से जल्दी इस कार्यवाही को अमल में लाने के लिए निवेदन किया। न्यूज़ चैनल यूपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार डॉ केशव आचार्य गोस्वामी चैनल के माध्यम से पीड़ित की आवाज को प्रसारित किया जिसका परिणाम यह हुआ जिला प्रशासन हरकत में आया और पीड़ित को प्रशासन के स्तर से चिकित्सा की सुविधा हेतु कार्रवाई प्रारंभ हो गई है।
डॉ केशव आचार्य गोस्वामी