एकतरफ जहाँ योगी सरकार गायों के लिए गौशाला खोलने के वादे करती है लेकिन जमीनी स्तर पर यह होता नहीं दिख रहा है तो इसके लिए विकास दादा ने एक और मुहिम शुरू कर दी है लौकडाउन में जहाँ आटा बाँटकर दीन-दुखियों का दिल जीतने वाले आन्यौर गाँव के स्थानीय नागरिक विकास दादा अब रोज सड़क पर घूम रही बेसहारा गायों को 15 मन चारा खिलाया करेंगे, फिलहाल गोविंद कुंड, राजस्थान सीमा और इंद्रदेव पूजा स्थल इन तीन पॉइंट पर वे गायों को चारा खिला रहे हैं। इस कार्य में उनका सहयोग उनके पिता श्री भँवर सिंह मास्टर, दोनों भाई आकाश और दानबिहारी कर रहे हैं, उनके सराहनीय कार्यों के लिए ब्रज विकास दल उन्हें कोरोना योद्धा का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित कर चुका है। दानदाताओं के सहयोग से वे इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी