इलाज के लिए खेत रखा गिरवी, अब ना इलाज के पैसे हैं ना खाने के लिए
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले अंतर्गत तहसील गोवर्धन के गांव नगला भाऊ निवासी लेखराज पुत्र हरक्याल पिछले चार-पांच महीने से बीमार चल रहे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है लेकिन परिवार ने इलाज के लिए अपना खेत गिरवी रख दिया और भरतपुर जयपुर और कई अन्य जगह इलाज करवाया और पूरा पैसा खर्च हो गया। तभी अचानक लॉक डांन शुरू हो गया जिसके कारण बीमार लेखराज को बाकी का इलाज नहीं मिल पाया और उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली जा रही है अब परिवार की हालत आर्थिक रूप से बहुत खराब हो चुकी है क्योंकि अकेले लेखराज ही परिवार का पालन पोषण करने वाले थे दुखी होकर लेखराज की पत्नी लज्जा देवी और पुत्र राजकुमार ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गुहार लगाई है कि लेखराज जी का इलाज सरकार करवाएं और परिवार की आर्थिक स्थिति देखते हुए इनकी मदद की जाए जबसे लेखराज जी बीमार हुए हैं परिवार बहुत दिक्कतों को झेलते हुए भूखे मरने की कगार पर आ गया है अतः शासन प्रशासन एवं मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध है कि बीमार लेखराज जी का इलाज सरकारी खर्चे पर कराया जाए और पीड़ित परिवार को शासन द्वारा मदद की जाए लेखराज जी की पत्नी लज्जा देवी चाहती हैं कि अब केवल सरकार का ही सहारा बाकी है और हाथ जोड़कर सरकार से निवेदन करती हैं कि मेरे पति का इलाज करवाया जाए ताकि मेरा परिवार इस दुनिया में जीवित रह सके अगर लेखराज जी को कुछ हो गया तो पूरा परिवार भीख मांगने की नौबत पर आ जाएगा
डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी