कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान महा संकट काल में लगातार अपनी समाज सेवा को जारी रखते हुए समाजसेवी गौतम खंडेलवाल और अखबार के माध्यम से असहाय पीड़ितों की समस्या को समाज में उजागर करने वाले पत्रकार उत्तम शर्मा जी गोवर्धन तहसील में मौजा नेनु पट्टी के गांव नगला भाऊ अपनी टीम के साथ कैंसर पीड़ित लेखराज जी से मिलने उनके घर पहुंचे तथा कैंसर पीड़ित परिवार को खाद्य राशन सामग्री और गर्मी को देखते हुए पंखा सहायता के रूप में प्रदान किया तथा कैंसर पीड़ित लेखराज जी का इलाज अच्छे अस्पतालों में करवाने का वायदा किया है और कहा हर संभव मदद हम हर वक्त करने के लिए तैयार हैं समाजसेवी टीम में उनके साथ गोपी सोनी, देव कुम्हेरिया जी, मिंकु भाई और श्री बृजभूषण शर्मा जी शामिल रहे।
डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी