थाना शेर गढ़ व एस. ओ.जी.टीम को बड़ी सफलता मिली पुलिस को आज बाहन चेकिंग करने के दौरान एक ट्रक की तलासी लेने पर तीन युबक कूद कर भागे जिन्हें पुलिस द्वारा कार्यबाही करके पकड़ लिया। पूछताछ पर उनने ट्रक में ज्वार की बोरी के नीचे छिपी 9 बोरी गांजा के बारे में बताया। पुलिस ने 9 बोरी गाँजा ट्रक में से पकड़ लिया। गाँजे की कीमत चालीस लाख रुपये बताई गई है।
Dr Keshav Aacharya Goswami