मथुरा : थाना फरह गढ़ाया निवासी दिलीप सिंह जाटव हुआ ठगी का शिकार
नगर पंचायत अध्यक्ष फरह कृष्ण कांत पचौरी व उसके दोनों भाई मनमोहन पचोरी ब्रजेश पचौरी उर्फ बंटी पत्र हरिओम पचौरी निवासी कढेर पूरा फरह ने मिलकर फर्जी तरीके से पीड़ित की जमीन नाम कराई
फर्जी तरीके से पीड़ित को दिए हुए पैसे फर्जी तरीके से उसके खाते से चेक द्वारा निकले
पीड़ित ने की आला अधिकारियों से शिकायत लखनऊ ग्रह बिभाग ने दिए मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश
पीड़ित दर दर अधिकारियों के लगा रहा चक्कर
S p सिटी कर रहे मामले की जांच
पीड़ित ने कहा अगर उसे उसकी जमीन और पैसे नही मिले तो करेगा आत्मदाह
स्पेशल ब्यूरो रिपोर्ट डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी