बूद्धवार की सुबह एक कथित पत्रकार के साथ मथुरा कोतवाली की भरतपुर गेट चौकी चौराहे पर हॉट स्पॉट एरिया में एक दूधिया को जबरन प्रवेश कराए जाने पर पुलिस कर्मी द्वारा मारपीट की सूचना पर पहुँचे रालोद के पूर्व लोक सभा प्रत्याशी कु.नरेंद्र सिंह से भी पुलिस कर्मी ने अभद्रता कर दी थी, जिसका खुलासा गुरुवार को किया गया था, जिससे रालोद समर्थकों के साथ- साथ अन्य राजनैतिक- सामाजिक संगठनों ने घटना की निदा करते हुए दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए आंदोलन तक का ऐलान भी किया है, कोरोना लॉक डाउन की गभीरता को समझते हुये कुँवर नरेंद्र सिंह ने अपने शुभ- चिंतकों, सहयोगी, सभी कार्यकर्ताओं से शांति व्यवस्था बनाने की अपील करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है, सुनें उनकी अपील

Keshav Aacharya Goswami

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES