कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार सेनेटाइजेशन का काम करने में लगी हुई हैं, फायर बिग्रेड की टीमों द्वारा हॉटस्पॉट एरिया में जाकर प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है, रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए गए स्पेशल ट्रेनों को चलाने के आदेश के अनुपालन में मथुरा की फायर ब्रिगेड टीम द्वारा मथुरा के रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर पूरे रेलवे स्टेशन को सैनिटाइज किया गया, क्योंकि जो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी उनमे से कुछ ट्रेनें मथुरा से होकर भी गुजरेगी, जिसको देखते हुए फायर बिग्रेड की टीम द्वारा मथुरा जंक्शन को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है
मथुरा जनपद के रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने प्लेटफार्म के साथ-साथ पूरे जंक्शन पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया, साथ ही सभी ऑफिसो, रेलवे पुलिस का थाना और सभी अधिकारी, कर्मचारियों के ऑफिस में भी फायर बिग्रेड द्वारा सैनिटाइजेशन का काम किया गया,
इस पूरे मामले की अधिक जानकारी देते हुए फायर बिग्रेड अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व भी रेल मंत्रालय द्वारा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है, जिसमें से ट्रेनें मथुरा से होते हुए भी गुजरेगी, तथा साथ ही प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही ट्रेन अभी मथुरा से होकर गुजर रही हैं , ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूरे मथुरा जंक्शन को सैनिटाइज किया गया है, फायर ब्रिगेड की कई टीमों द्वारा प्लेटफार्म के साथ-साथ सभी ऑफिसों में भी सैनिटाइजेशन का काम किया गया है, ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके, साथ ही फायर बिग्रेड अधिकारी ने बताया कि फायर बिग्रेड की टीमें लगातार सैनिटाइजेशन के काम में लगी हुई हैं , हॉटस्पॉट एरिया में प्रतिदिन जाकर के सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
डॉ केशव आचार्य गोस्वामी