मथुरा : जमुनापार थाना क्षेत्र में लक्ष्मी नगर तिराहा के नजदीक पेट्रोलपंप के सामने नाले में मिले शव को देखकर क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई। मामला थाना जमुनापार क्षेत्र के लक्ष्मी नगर तिराहा के नजदीक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने नाले में एक शव पड़ा मिला। युवक के शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या करके नाले में डाल दिया है या स्वयं नशे के चलते नाले में गिर पड़ा। शव को देखकर वहां के लोग इकट्ठे हो गए। जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर लक्ष्मी नगर चौकी इंचार्ज रोहित सिंह और थाना जमुनापार प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नाले से निकलकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। शव माता गली निवासी विपिन उर्फ निक्की पुत्र गंगाप्रसाद का बताया गया है।