जनपद मथुरा के थाना वृंदावन किशोरपुरा गौतम पाड़ा स्थित गैराज में जली हुई बॉडी की सूचना आज सुबह प्राप्त हुई बताया गया है कि सत्येंद्र कुमार उर्फ पप्पू पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 44 साल रात घर से 11:00 बजे मथुरा मंडी समिति जाने के लिए कहकर निकला था यह भाड़े पर टेंपो चलाता है जब सुबह परिजनों ने गैराज खुला तो सत्येंद्र की जली हुई बॉडी गैराज में मिली बॉडी मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर वृंदावन पुलिस पहुंची और सब को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों ने बताया है कि सत्येंद्र उर्फ पप्पू गौतम शराब के सेवन का आदी था तथा टेंपो चलाने का कार्य करता था पता नहीं है किस कारण से यह हत्या है या आत्महत्या कहना मुश्किल है घटना के खुलासे में पुलिस लग गई है पुलिस जांच से ही पता चलेगा घटना किस प्रकार घटित हुई।
#UP News
डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी