मथुरा : मंगलवार को दिनदहाड़े हुए सनसनीखेज बैंक लूटकांड का पुलिस टीम ने अथक प्रयास से सफल अनावरण कर दिया। वहीं लूट में शामिल एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया, जबकि दो अभियुक्त अभी गिरफ्त से बाहर हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के हवाले से लूट में प्रयुक्त बाइक, तमंचा सहित 17 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत आचार्य नगर के सामने दामोदर पुरा में संचालित आर्यावर्त बैंक में मंगलवार की अपराह्न 2.35 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने हथियारों के बल सहायक प्रबंधक नीलम गर्ग, लेखाकार सृष्टि सक्सेना एवं नरेन्द्र सिंह को बंधक बना लिया और स्ट्रोंग रूम में रखे 21 लाख 17 हजार 400 रुपए की नकदी लेकर उड़नछू हो गए।
उक्त घटना की जानकारी होने पर पूरा पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। इसको लेकर एडीजी अजय आनंद व आईजी आगरा परिक्षेत्र सतीश गणेश ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर स्वयं मॉनिटरिंग की, जिसके चलते उक्त घटना का 40 घंटे में सफल खुलासा हो गया। बताया गया कि बुधवार की रात्रि गोकुल बैराज मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पीछे पुलिस टीमों ने बदमाशों की घेरेबन्दी कर ली। जिसमें गांव सतोहा निवासी राहुल, नगला निवासी गौतम गुर्जर और अमन गुर्जर व ऋषि नगर निवासी अवनीत चौधरी को गिरफ़्तार किया गया है। साथ ही इनकी मददगार लूट की रकम का हिसाब रखने वाली अमर कॉलोनी निवासी महिला राजे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि लूटी गई रकम में से 17 लाख रुपए, मोटरसाइकिल व तमंचा बरामद किया गया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस मामले के दो मुख्य अभियुक्त परविंदर और सम्राट गुर्जर अभी फरार हैं, उक्त लोगों ने 15 दिन बैंक की रेकी करके उक्त घटना को अंजाम दिया था।
डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी – UP News