मथुरा : जब पूरा देश कोरोना नामक महामारी से लड़ने में देश के मुखिया से लेकर प्रदेश के मुखिया जनता से लॉक डाउन के माध्यम से शोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील पर अपील कर रहे हैं तो इस महामारी को रोकने हेतू प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सभी मांगलिक कार्य के साथ मृत्यु जैसे जनहानि पर भी पब्लिक एकत्र होने से प्रतिबंधित किया हुआ है ऐसे में सीओ गोवर्धन तथाकथित व्यापार मंडल की दलाली को सुचारू रूप से जारी रखने हेतू मोदी व योगी सरकार के सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए गेस्ट हाऊस में भीड़ एकत्र कर अपना अभिनंदन समारोह कराकर कस्बे में सन्देश दे रहे हैं कि सीओ जितेन्द्र कुमार के आगे योगी मोदी भी कोई औकात नही रखते।

जनपद मथुरा के गोवर्धन तहसील पर सीओ जितेन्द्र कुमार तैनात हैं हालात यह हैं कि कई शादियां इस लिए नही हो पाई की कार्यक्रम करने हेतु प्रशासन ने परमिशन नही दी लेकिन सीओ गोवर्धन के चहेते दलाली की दुकान व्यापार मंडल से नजदीकी इतनी भा गई कि सीओ गोवर्धन जितेन्द्र कुमार ने विगत दिनों लॉक डाउन में थाना मगोर्रा अंतर्गत कस्बा सौंख में जमुना मैरिज होम के अंदर वाकायदा स्टेज लगवा कर सैकड़ों लोगों को एकत्र करवा कर व्यापार मंडल से अपना कोरोना योद्धाओं के तौर पर स्वागत समारोह करवाया और शोशल डिस्टेंस का अनुपालन तो होने ही नही दिया अपितु लॉक डाउन की भी धज्जियां उड़ाई व साथ ही साथ यह भी सन्देश दिया कि समरथ को नही कोई दोष गुसाईं, तभी तो बिना मास्क लगाए या कोई व्यक्ति मिल जाने पर उसका पिछवाडे को सजाने वाले सीओ जितेन्द्र कुमार ने उक्त कार्यक्रम में मास्क लगाना भी उचित नही समझा।

कस्बा गोवर्धन में तैनात अफसरों को व्यापर मंडल सूरा सुंदरी पेश करता रहता है जिसके चलते तमाम अधिकारी व्यापार मंडल की चमचा गिरी करते हैं और व्यापार मंडल की दलाली की दुकान धड़ल्ले से चलती है उसी कड़ी में सीओ गोवर्धन इस समय सबसे पहले अधिकारी हैं जो सिर्फ व्यापार मंडल के कार्यक्रम जो नियम कायदों को ताक पर रखकर किये जाते हैं उनमें सीओ जितेन्द्र कुमार पहुँचते है लेकिन कोई अन्य संस्था अगर कोई कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कार्यक्रम करते हैं तो उनको नियम कानून पढ़ाकर सीओ गोवर्धन खुद तो पहुँचते ही नही है ऊपर से प्रयास यह रहता है कि कार्यक्रम को कैसे रोका जाए क्योंकि वहां सूरा सुंदरी नही मिलती।

सीओ गोवर्धन जितेन्द्र कुमार अगर ऐसे ही शोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते रहे और भीड़ एकत्र करवाते रहे तो वो दिन दूर नही जब गोवर्धन में भी यह महामारी पांव पसार लेगी।

डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES