MATHURA : लोक डाउन के अंतर्गत राशन डीलरों के यहां सोशल डिस्टेंट की उड़ाई जा रही धज्जियां।।
थाना छाता के अंतर्गत चौमुहाँ ब्लॉक के ग्राम नौगांव में राशन डीलर हक्को सिंह के यहाँ उड़ी लॉक्डाउन की धज्जियाँ, एवं राशन बाटने में भी कर रहा है घोटाले के साथ मनमानी।।
जब नौगाँव के राशन डीलर हक्को सिंह के यहाँ मीडिया की टीम पहुँची तो देखा कि यहाँ जैसे कोई प्रोग्राम या कोई तमाशा हो रहा हो, जैसे कि देश में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी है ही नहीं।।
ख़ुद राशन डीलर साहब के मुँह पर ना तो मास्क था नहीं ग्ल्वस और नाहीं कोई सैनेटाईज़र या साबुन पानी की व्यवस्था। आख़िर लोगों की ज़िन्दगी के साथ ऐसा खिलवाड़ कब तक।।
वहीं लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि ये राशन डीलर पूरा राशन नहीं देता है उसमें प्रति कार्ड एक यूनिट की कटौती करता है। ऐसे समय एक तरफ़ देश में कोरोना जैसी महामारी से कोहराम मचा हुआ है वहीं ऐसे लोगों की इंसानियत और सवेदनाए बिल्कुल ही मर चुकी हैं। वहीं लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि मशीन में अँगूठा पहले ही लगवा लेते है और फिर राशन के लिए लोग घूमते रहते है। वहीं जब सोशल डिस्टैंसिंग का पालन ना किए जाने के सम्बन्ध ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हेतपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि राशन डीलर अपनी मनमानी करता है पूर्व में भी हक्को सिंह राशन की कालाबाज़ारी करते हुए पकड़ा गया था जिसमें कि जेल भी जा चुका है और इसी सम्बन्ध में न्यायालय में मुक़दमा विचाराधीन है। एक तरफ़ जहाँ सूबे की सरकार ग़रीबों उनके हक़ का राशन मुफ़्त में देने व कोई भी भूखा ना सोए इसके दावे करती है वहीं ऐसे भ्रष्ट लोग सरकारी अफ़सरों से मिलकर ग़रीबों के हक़ के राशन पर हाथ साफ़ करते हैं। एवं सरकार के दावों पर पलीता लगाते हैं। आख़िर ऐसे राशन डीलरो की मनमानी कब तक चलेगी। या यूँही ग़रीब जनता का शोषण होता रहेगा।।
रिपोट डॉ केशव आचार्य गोस्वामी