मथुरा (Mathura) जनपद के थाना छाता में जिला पूर्ति विभाग एवं पूर्ति विभाग छाता के नेतृत्व में गिरोह बनाकर फर्जी शिकायत कर कोटेदारों से चौथ वसूली का मामला प्रकाश में आया है थाना क्षेत्र के गांव छपारी के राशन कोटेदार लोकेश सिंह झूठी शिकायत कर छद्म वेश धारी मीडिया कर्मियों द्वारा और अपने घरों के व्यक्तियों से झूठी शिकायत पूर्ति विभाग से करते हैं जो उसके आधार पर कोटेदारों से होता है चौथ वसूली खेल का प्रारंभ इस ग्रुप में पूर्ति निरीक्षक छाता जिला पूर्ति अधिकारी मथुरा व अन्य अधिकारियों के सह पर चल रहा है छाता में कोटेदारों से चौथ वसूली का धंधा मीडिया कार्यालय में बैठकर मैनेज किया जाता है चौथ वसूली की रकम को वायरल वीडियो में बताया गया है चौथ मांगने वाले पत्रकार मंच न्यू सिटी टू चौधरी भगत सिंह चौधरी एवं अमर उजाला के राजू पत्रकार बताए गए हैं जिनके संरक्षण में यह गोरखधंधा चलता है इस गोरखधंधे में थाना छाता पुलिस जिला पुलिस एवं मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम राजनीतिक सत्ता में दबाव के कारण ऐसी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं .

पीड़ित कोटेदार द्वारा चौथ वसूली मांगने वाले व्यक्तियों के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है गिरोह के शातिर अपराधी कहते हैं कि जब तक हम को चोट नहीं मिलेगी तुम क्षेत्र में कोटा नहीं चला सकते मीडिया कर्मी पूर्ति निरीक्षक जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला प्रशासन के नेतृत्व में मथुरा में गरीबों के खाद्यान्न की कालाबाजारी हो रही है जिसमें जिला प्रशासन का विशेष रूप से हाथ है जो राजनैतिक सत्ता के कारण ऐसे अपराधियों को संरक्षण देती है वीडियो में दिखाया गया है कि किस प्रकार से छत में भेज दारी मीडिया कर्मी कोटेदार से चौथ की रकम के लिए वार्ता चल रही है चौथ वसूली में से मीडिया कर्मी पूर्ति विभाग जिला पूर्ति अधिकारी एवं समस्त विभागों को हिस्सा दिया जाता है ना देने की एवज में कोटेदार को कोटे से हटाने की धमकी व फर्जी मुकदमे में फंसाने का षड्यंत्र रास्ते हैं या खेल चल रहा है राजनैतिक सत्ता की हनक में छाता क्षेत्र में अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश शासन में बैठे अधिकारी ऐसे शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर पाते हैं या नहीं

रिपोर्ट डॉ केशव आचार्य गोस्वामी

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES