आपको बता दे प्राप्त जानकारी के अनुसार वृन्दावन रोड छटीकरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर के समीप एक व्यक्ति की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जैत पुलिस को दी। देरी ना करते हुए चौकी प्रभारी नवीन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति का अधजला शव मिला है। जो अधिकांश जल चुका है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहचान हो जिससे कार्यवाही भी कराई जा रही है पुलिस ने आस-पास के गांव में सूचना दे दी है।
डॉ केशव आचार्य गोस्वामी