मथुरा : कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के कारण डीग गेट पुलिस चौकी क्षेत्र लगभग पूरा सील कर दिया गया है।कई दिनों से देखा जा रहा है कि डीग गेट बैरियर गेट नं 4 पर दिन में तैनात पुलिसकर्मी द्वारा लापरवाही देखी जा रही है। एसएसपी व् एसपी सिटी द्वारा लोकडाउन को सफल बनाने हेतु दिन-रात काफी प्रयास किए जा रहे हैं।
डीग गेट बैरियर गेट नं 4 से जो व्यक्ति इमरजेंसी कार्य से बाहर जाता है तो तब तक बैरियर गेट खुला ही रहेगा जब तक कोई अन्य व्यक्ति बाहर से अंदर मेवाती मोहल्ले में प्रवेश करेगा तब ही वही व्यक्ति गेट को लगाएगा। इसी मौके का फायदा उठाकर कुछ बेवजह घूमने वाले लोग बैरियर को पारकर निकल जाते हैं। कोई भी पुलिसकर्मी गेट को बंद नहीं कर सकता तो फिर क्षेत्र सील होने का क्या फायदा यहां जनता का आवागमन पूर्ण रूप से चालू है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सहित अन्य अधिकारियों से अनुरोध है की डीग गेट बैरियर गेट नं 4 पर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे कि मेवाती मोहल्ले के हर एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित होने से बचाया जा सके। मथुरा रेड जोन घोषित हो चुका है लेकिन इधर डी गेट व पुलिसकर्मियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस और ध्यान देना आवश्यक है जो अनावश्यक रूप से बाहर निकल रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाना जिससे मथुरा को सिगनी कोरोना मुख्य किया जा सके।
डॉ केशव आचार्य गोस्वामी