थाने में फैसला सुनाने से पहले उड़ गया तोता, दरोगा रामकृपाल का पालतू तोता हो गया था चोरी। दरोगा की पत्नी ने पड़ोसी पर लगाया था तोता चोरी का आरोप मामला तूल पकड़ने पर दोनों पक्ष पहुचे थाने। थाना इंचार्ज ने कहा कि पिजड़ा खोलने पर तोता जिसके पास जाएगा तोता उसका। पिजड़ा खोलते ही फैसले से पहले उड़ गया तोता। तोता उड़ने के बाद दरोगा की पत्नी व बेटी रोने लगी। आशियाना थाना क्षेत्र की घटना।