पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के खिलाफ पीड़ित महिला ने लोनी कोतवाली में छेड़छाड़ करने को लेकर की शिकायत
लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा पर फिर एक गरीब व पीड़ित महिला ने राशन देने के नाम पर छेड़छाड़ करने का लगाया गंभीर आरोप। लोनी थाना कोतवाली में पीड़ित महिला ने दी तहरीर और कहा कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो गाजियाबाद एसएसपी से शिकायत कर पीड़ित महिला लगाएगी न्याय की गुहार। यहां हम आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब मनोज धामा महिलाओं से बदतमीजी वे उनका बलात्कार कर चुके हैं भाजपा जब से सत्ता में आई है तब से मनोज धामा कई महिलाओं के साथ इस प्रकार के बदतमीजी वह बलात्कार जैसे कार्य कर चुके हैं भारतीय जनता पार्टी के इकलौते ऐसे नेता हैं जो सत्ता का पूरी तरह से दुरुपयोग कर रहे हैं।