गुजरात में कोरोना लॉकडाउन के दौरान फर्जी पास जारी करने का मामला सामने आया है। राजकोट जिले के एसीपी जेएच सरवैया ने बताया कि विश्वसनीय जानकारी के आधार पर, हमने ऐसे लोगों की तलाश शुरू की जो फर्जी पास जारी कर रहे हैं। इसके बाद, हमने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से नकली पास बरामद किए हैं। वे एक पास के लिए 300 रुपये लेते थे।