गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में ओप्पो मोबाइल कंपनी के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कारखाने के सभी संचालन निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं, लॉकडाउन के बीच 8 मई को वहां संचालन फिर से शुरू हो गया था। वहीं, चिकित्सा विभाग ने बताया कि उन्हें ओप्पो कंपनी द्वारा बताया गया है कि उन्हें 1200 लोगों की रिपोर्ट मिली है। उनमें से 9 में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। नोएडा से 8 और गाजियाबाद से 1 कोरोना संक्रमित है।