आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में कोरोना से संक्रमित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों का इलाज चल रहा है। वर्तमान में आईटीबीपी, बीएसएफ और सीआईएसएफ के 58 जवान अस्पताल में भर्ती हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें सातों दिन, 24 घंटे हमारे जवानों का इलाज कर रही हैं।