थाना गोवर्धन के अंतर्गत गांव जमुना बता में कुछ गुंडा तत्व के लोगों ने शासन के आदेशों के अनुपालन में खोली गई गौशाला मैं से गांव के कन्हैया, किशनपाल पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी जमुना बता द्वारा जबरन गांव की गौशाला में से गायों को मारपीट कर गौशाला से रात्रि में निकाल दिया जाता है जिससे गाय किसानों की बूूवी ज्वार आदि फसल में जाकर नुकसान करें। जिससे ग्राम प्रधान को आरोपित किया जा सके और ग्रामवासी प्रधान से लड़े और गांव में शांति भंग हो। दिनांक 12 मई 2020 दिन मंगलवार लगभग सुबह 5:00 बजे कन्हैया एवं किशनपाल आदि के द्वारा गायों को मारपीट कर गौशाला से बाहर निकाल दिया और ग्राम प्रधान को गंदी गंदी गालियों का प्रयोग करते हुए गौशाला को ना चलने देने तथा जान से मारने की धमकी दी है और बियानी गायों को लेकर अलग स्थानों पर भेज दिया है जिससे प्रतीत होता है कि गायों की तस्करी की जा रही है पूर्व में भी गाय की तस्करी की शिकायत प्रशासन को प्रधान प्रतिनिधि द्वारा दी गई थी गौशाला में सैकड़ों गांव का पालन पोषण किया जा रहा है जिस से लेकर गायों के साथ मारपीट करने वाले तथा गायों को वापस कराने तथा दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा थाना गोवर्धन में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी