थाना गोवर्धन के नीमगांव में 15 वर्षीय किशोरी अपने घर से बरसाना रोड इस्थित आटा चक्की पर आटा लेनी आयी थी तभी गोवर्धन की तरफ से आते तेज रफ्तार ट्रक ने किशोरी को टक्कर मारदी ओर ट्रक को सीधा बरसाना की तरफ भगा ले गया। वही मोके पर खड़े ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस सहित prv मोके पर पहुंच गई। वहीँ भागते ट्रक को गांव सींह पलसों के ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया साथ मे ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया। किशोरी को पुलिस गोवर्धन CHC पर ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परजिनों ने बताया कि घटना की तहरीर अभी थाने में दी जाएगी।
डॉ केशव आचार्य गोस्वामी