गोण्डा : राज्य प्रमुख वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के पवन कुमार श्रीवास्तव ने लखनऊ से चलकर स्थानीय पत्रकारों को सुरक्षित रहने का टिप्स देते हुए वितरण किए मास्क व सेनिटाइजर पत्रकारों ने राज्य प्रमुख का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। राज्य प्रमुख :-वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इण्डिया, आयाम -भारतीय मजदूर संघ के पवन कुमार श्रीवास्तव ने विकास खण्ड छपिया और बभनजोत के स्थानीय पत्रकारों की हालत जानने अपने पैतृक गांव से गौरा चौकी बाजार स्थित पण्डित गोबिंद प्रसाद शुक्ल इंटर कॉलेज और छपिया में पत्रकारों के बीच गुरुवार सुबह पहुचकर हाल जाना औरपूरे विश्व स्तर पर चल रहे इस वैश्विक बीमारी से बचाव के टिप्स भी पत्रकारों को देते हुए लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए खबर को कबरेज करे तथा जरूरत पड़ने पर मास्क व गलेब्स को लगा कर बाहर निकले।

   

ततपश्चात सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क व सेनिटाइजर सुरक्षा कवच के रूप मे वितरण किए वितरण के दौरान उन्होंने कहा कि हम पत्रकारों के हित के लिए हमेशा तैयार है कही भी कोई समस्या आती है तो तुरंत चौबीस घण्टे में कभी भी हमसे संपर्क कर सकते है और हम यथासंभव सहयोग करेंगे आज के समय मे पत्रकारिता बहुत बड़ा चुनौती पूर्ण कार्य हो गया है लेकिन इससे तनिक घबड़ाने की जरूरत नही है बस केवल अपनी ईमानदारी, निष्पक्षता के साथ खबर को लिखे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पत्रकारिता करे तो बड़े से बड़ा चुनौती का समाधान हो जाएगा कही भी कोई दिक्कत नही आएगी बाकी हम लोग पत्रकार साथियो के हित के लिए हमेशा प्रयास रत है। इस अवसर थाना छपिया प्रभारी संजय कुमार तोमर और बरिष्ठ पत्रकार राहुल शुक्ला, रंजीत शुक्ला, आर पी सिंह, महबूब अहमद, पूरन चंद गुप्ता, शुधांश गुप्ता, श्याम बाबू कमल, राम सुभावन वर्मा, शैलेन्द्र पांडे, अशोक कुमार शुक्ला, खगेन्द्र पांडे जटाशंकर पांडे, संजय यादव, दुर्गा सिंह पटेल, सुनील गौड़, शैलेन्द्र कौशल श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, चिंटू खान, मो0 खालिद, मो0 रेहान रजा शाह, मो0 कयूम, राकेश सिंह ने राज्य प्रमुख को साहृदय आभार ब्यक्त किया।

   

महबूब अहमद

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES