गोंडा कलेक्ट्रेट परिसर में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी ने कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के अतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांन्ति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाले और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य इसके कारण आम जनता को हो रहे कष्टों तथा आतंक, हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव से लोगों को जागरूक करना है, जिनमें विशेष रूप से युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखने का प्रयास किया जाएगा।
शपथ ग्रहण के अवसर पर कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी मो0 नईम, नाजिर सुनील कुमार, विशाल सरन श्रीवास्तव, संदीप तिवारी, गोपाल श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, प्रशान्त कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित गुप्ता, रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्याम बाबू कमल