बभनजोत गोंडा लॉक डाउन के चलते शिक्षण कार्य बाधित होने पर हकीकुल्लाह चौधरी महाविद्यालय घारीघाट गोंडा के शिक्षकों ने परंपरागत पठन-पाठन के तरीकों को छोड़कर व्हाट्सएप एवं ऑनलाइन क्लास के रास्ते को अपनाया है। विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार शेष कोर्स को पूरा करने के लिए शिक्षकों ने गूगल क्लास रूम एवं जूम ऐप्प के द्वारा ऑनलाइन क्लास लेना प्रारंभ कर दिया है। अच्छी बात यह है कि इस पैटर्न से प्रशिक्षुओं के साथ-साथ शिक्षक भी जो परंपरागत तरीके से पढ़ाते थे तकनीकी ज्ञान से परिपूर्ण होते जा रहे हैं। बीएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की कक्षाएं नवीन तकनीक के माध्यम से संचालित की जा रही हैं। डॉ शिव कुमार मौर्य (विभागाध्यक्ष), डॉ प्रमोद कुमार दुबे, डॉ प्रभाकर पाण्डेय, जनार्दन गुप्ता, ज्योति पांडे, धर्मेन्द्र गौड़, द्वारा बीएड की कक्षाएं ऑनलाइन जूम एप के द्वारा ली जा रही हैं। इस नवीनतम तकनीक से शहरी क्षेत्र के प्रशिक्षुओं के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के प्रशिक्षु भी रुचि के साथ पढ़ाई कर रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार राय तथा महाविद्यालय के निदेशक श्री पी के सिंह ने शिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं की रुचि एवं ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से संचालित कक्षाओं की सराहना की है।
महबूब अहमद एडवोकेट