गोंडा मसकनवा पत्रकारिता दिवस पर मसकनवा के बीएस मेमोरियल वैदिक विद्यापीठ में मुख्य अतिथि विधायक प्रभात वर्मा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राकेश वर्मा और प्रबंधक मनमीत सिंह ने पत्रकार, पुलिस कर्मियों, राजस्व और स्वास्थ्य कर्मियों को सेनेटाइज किट देकर सम्मानित किया। प्रबंधक ने सैनिटाइज, हैंड वाश, जूस, बिस्कुट, वाटर बोतल, मास्क, गमछा, का किट बनाकर सभी कोरोना वारियर्स को भेंट किया। विधायक प्रभात वर्मा ने कहाँ की इस महामारी में जब लोग अपने अपने घरों में है लेकिन पत्रकार, पुलिस और डॉक्टर बाहर निकलकर अपने कर्तव्यों का वाहन करते हुए इस महामारी से जंग लड़ रहे है।
‘पत्रकारिता एवं पत्रकार’ का जीवन विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दौर में पत्रकारों के समक्ष काफी चुनौतियां हैं। ऐसे में पत्रकारिता बहुत कठिन राह है। पत्रकार विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को राह दिखाने का काम करता है। उन्होंने कहा पत्रकार समाज का दर्पण होता है। आप सभी निष्पक्ष एवं निडर होकर पत्रकारिता करें।
इस मौके पर थानाध्यक्ष छपिया संजय कुमार तोमर, चौकी प्रभारी मसकनवा अरूण कुमार राय, जिले से आए पत्रकार कैलाश नाथ वर्मा, देव मणि त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय, प्रमोद, पूरन चंद्र गुप्ता, शोभनाथ पाण्डेय, भरत लाल त्रिपाठी, शैलेन्द्र पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, सुधांशु गुप्ता, आर पी सिंह, खगेंद्र पाण्डेय, प्रदीप गुप्ता, श्यामबाबू कमल, संजय यादव, राम सुभावन वर्मा भूपेंद्र मिश्रा, रंजीत शुक्ला, सुनील गौड़, बीके ओझा दुर्गा पटेल, अनूप शर्मा, राजस्व निरीक्षक शेषराम शुक्ला, लेखपाल पुरुषोत्तम सिंह, शिवकुमार पांडेय, स्वास्थ्य कर्मचारी पाठक अनूप, को सम्मानित किया गया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फौजदार शुक्ला, व्यपारी नेता नीरज गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, राममूरत वर्मा, प्रधान राधेश्याम वर्मा, दुर्गा वर्मा आदि रहे।
श्याम बाबू कमल