गोंडा :  जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की वजह से अपने घरों की चारदीवारी में कैद है, शादियों के शोर और हलचल के बीच पसरे सन्नाटे में केवल एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों का ही सायरन सुनाई दे रहा है। इस तरह से चारों ओर फैले हुए सन्नाटे मानव इतिहास के सबसे बड़े विनाश की तरफ इशारा कर रहा है। हालात में समाज के प्रतिष्ठित लोगों के समर्थन से इन विषम परिस्थितियों में काम करने वालों को बल मिलता है। ग्राम प्रधान तेजपुर विजय कुमार वर्मा ने पत्रकारों का सम्मान देकर हौसला अफजाई किया। थानाध्यक्ष छपिया एवं पुलिसकर्मियों को व पत्रकार और उनके परिवार जन की सुरक्षा के लिए उन्हें फेस मास्क, सैनिटाइजर, पानी बोतल, हैण्ड वाश, इलेक्ट्रॉल पाउडर, मैंगो जूस और गमछा भी उपलब्ध कराया।

        

तेज पुर प्रधान विजय वर्मा ने पत्रकारों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपदा के दौरान विकट परिस्थतियों में पत्रकार बंधु एवं पुलिसकर्मी निरन्तर सेवा दे रहे है। कोरोना महामारी में भी लगातार जनहितकारी खबरे प्रकाशित कर लोगों को जागृत करने का काम कर रहे है, सभी पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। पत्रकारों के साहस समर्पण एवं सेवा भाव की सराहना करते हुए पत्रकार खगेंद्र पांडे व श्याम बाबू कमल एवं सुधांशु गुप्ता और पूरन चन्द्र गुप्ता ने कहा कि – “जब भारत सहित पूरी दुनिया आज वैश्विक महामारी के संकट से जूझ रही है, लोग डर के मारे घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं ऐसे में जोखिम भरे समय में पत्रकारिता कर रहे पत्रकार हम तक पल-पल की खबरें पहुंचा रहे है यह बड़ा ही साहस पूर्ण एवं सराहनीय कार्य है। विद्यालय में आये हुए पत्रकार पूरन गुप्ता, सुधांशु गुप्ता, खगेंद्र जनवादी, संजय कुमार यादव, रामसुभावन वर्मा, सुनील गौड़, परवेज़ खान, दीपक जनवादी, राजकुमार, सतीश वर्मा, प्रदीप गुप्ता, संजय यादव सहित दर्जनों पत्रकार को कोरोना महामारी से लड़ने के लिये किट दिया गया। इस मौके थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर उप निरीक्षक राजकुमार सिंह, उप निरीक्षक डोरीलाल गंगवार, मुकुंदर बघेल शुक्ला, आदि पुलिसकर्मी व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

 

श्याम बाबू कमल

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES