मोदीनगर कोरोना वायरस से लडने एव सुरक्षा के दृटिकोण से तहसील मोदीनगर में सेंनेटाईजर मशीन लगाई गई, जिसका उद्घाटन क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह व तहसीलदार उमाकांत तिवारी ने किया। बताते चले मोदीनगर तहसील परिसर में मोदीनगर ही नही अपितु मुरादनगर और आस पास के गाँव मे रहने वालों का आना जाना लगा रहता है जिसके चलते कोरोना पर प्रहार के लिए यह कदम उठाया गया इसे देखकर तहसील में पहुंचने वाले लोगों ने अपने आप को सुरक्षित मसहूस किया जिससे एक अलग खुशी का माहौल बना, प्रशासन की इस पहल की लोगों ने जमकर तारीफ की और एक काम की गूंज पूरे जिले में सुनने को मिली।