जिले के 18 इलाकों ने लॉकडाडन 4 के दौरान मिलने वाली छूट में कमी की गयी है। ये इलाके ऐसे हैं जहा मई में ज्यादा केस आए हैं। इन इलाकों में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते ही शहर की ऑरेंज से रेड जोन में वापसी हो गई। प्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउन 4 की शुरुआत के साथ ही ढील का दायरा थोड़ा बढ़ा, रोटेशन के आधार पर विभिन्न सामानों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई। गाजियाबाद में भी व्यापारी वर्ग ने छूट दिए जाने को लेकर कई सुझाव जिलाधिकारी को दिए। जिला प्रशासन ने व्यापारियों के साथ इस संबंध में बुधवार को बैठक भी की थी, लेकिन प्रशासन बृहस्पतिवार को भी छूट के संबंध में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सका। दरअसल, जिला प्रशासन के सामने शहर के वे 18 इलाके हैं, जहा केस बढ़े हैं। बृहस्पतिवार को ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 को पार कर गई है।  गाजियाबाद में कंटेनमेंट जोन की संख्या बुधवार को 32 से बढ़कर 68 हो गई थी। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले मई में अधिक आने की वजह से इसकी नौबत आई। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने जानकारी दी कि कंटेनमेंट जोन कैटेगरी एक के तहत पचास क्षेत्र शामिल हैं। कैटेगरी एक में वे इलाके हैं जहा केवल एक कोरोना पॉजिटिव केस है। कैटेगरी दो में वे इलाके हैं जहा पर एक से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस हैं। शहरी क्षेत्र में इनकी संख्या 18 है। माना जा रहा है कि अगर प्रशासन कुछ रियायत देता है तो इन 18 इलाकों को उसका लाभ नहीं मिलेगा।  जिले में 18 इलाके ऐसे हैं जहा वर्तमान में एक से अधिक कोरोना संक्रमित हैं इन 18 क्षेत्रों में शामिल हैं-विक्रम एन्क्लेव, झडापुर, सेक्टर-1 वैशाली, सेक्टर-5 वैशाली, गुलमोहर ग्रीन मोहननगर, गढ़ी आरकेजीआईटी मेरठ रोड, रफीकाबाद डासना, माकन वाली गली लोनी, शिप्रा सन सिटी इंदिरापुरम, गली नंबर-4 इस्लामनगर, हयात नगर खोड़ा कॉलोनी, इंदिरा गार्डन खोड़ा कॉलोनी, शिव पार्क खोड़ा, खोड़ा ग्राम, आजाद विहार खोड़ा, कस्सावान डासना गेट, प्रताप विहार विजयनगर और भोवापुर।

 

 

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES