गाजियाबाद थाना कविनगर क्षेत्र के सैक्टर 23, पीतल वाली गली गली न0 6 मकान नम्बर 259 में रहने वाले आटो चालक टिममी किरायेदार को मकान मालिक द्वारा लाॅकडाउन में आटो न चलने के कारण व मकान का किराया न देने के कारण मकान मालिक ने मकान की बिजली काट दी और जबरन मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं। टिममी के 3 बच्चे हैं एक बेटा और दो बेटी अब इस मुश्किल घड़ी में वो कहाँ जाए, हमेशा समय पर किराया देते थे लेकिन लाॅकडाउन की वजह से मजबूरी बनी है। लेकिन मकान मालिक मानवता तक भूल चुका है। और किराएदार को लगातार परेशान किया जा रहा है। पुलिस के पास भी गुहार लगाने के बाद भी नहीं की गई मदद। आलाधिकारी पीड़ित की मदद करें और इस मुश्किल घड़ी में मदद करें। और मकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।