केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा शेड्यूल कक्षा 10वीं के उन पेपरों के लिए है जो उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण स्थगित कर दिया गया था। इसके साथ ही कक्षा 12वीं के शेष विषयों के लिए भी परीक्षा शेड्यूल जारी किया गया है यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट के माध्यम से दी।
10वीं के पेपर (सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होंगे)
1. हिंदी कोर्स ए : 10 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 002
2. हिंदी कोर्स बी : 10 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 085
3. इंग्लिश कम्युनिकेशन : 15 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 101
4. इंग्लिश लेंग्वेज एंड लिटरेचर : 15 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 184
5. साइंस : 2 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 086
साइंस विदआउट प्रैक्टिकल, सब्जेक्ट को–090
6. सोशल साइंस : 1 जुलाई से 10:30 से 01:30 विषय कोड -87
12वीं के पेपर (देशभर में)
1. बिजनेस स्टडीज
2. ज्यॉग्राफी
3. हिंदी, इलेक्टिव : 2 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 002
4. हिंदी कोर : 2 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 302
5. होम साइंस : 01 जुलाई सुबह 10:30 से 01:30 बजे, कोड- 064
6. सोशियोलॉजी
7. कंप्यूटर साइंस, ओल्ड : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 283
8. कंप्यूटर साइंस, न्यू : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 083
9. इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस, ओल्ड : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 265
10. इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस, न्यू : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 065
11. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 802
12. बायो टेक्नोलॉजी :
सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा डेट शीट 16 मई 2020 को शाम 5 बजे जारी की जानी थी परन्तु अंतिम क्षणों में निशंक ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब आज होगी।
बताते चले कि कुछ दिन पहले HRD मंत्री निशंक ने वेबिनर के माध्यम से बात करते हुए सीबीएसई बोर्ड की उत्तर-पूर्वी दिल्ली में छूटी परीक्षाओं और कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाओं को 1 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य आयोजित कराने की घोषणा की थी।