एक समय महाराष्ट्र के बाद राजधानी दिल्ली कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित थी। लेकिन, गुजरात व तमिलनाडु में संक्रमण तेजी से फैलने के बाद दिल्ली का स्थान अब चौथा हो गया है। लेकिन, इसके साथ ही यहां कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से बेहतर है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना के मामले यहां जरूर बढ़े हैं, लेकिन मरीजों के ठीक होने की दर भी राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है। देश में अब तक करीब 38.29 फीसद मरीज ठीक हुए हैं। वहीं दिल्ली में अभी तक 44.60 फीसद मरीज ठीक हुए हैं। अप्रैल में यह आंकड़ा 31.12 फीसद था।