दिल्ली : कोरोना वायरस के बीच चीला गांव में लोग दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के टैंकर से पीने का पानी इकट्ठा करने के लिए लाइन में लगे दिखे। एक स्थानीय ने बताया, पानी की बहुत दिक्कत है अभी तो टैंकर मिल जा रहा है नहीं तो पानी के लिए जगह-जगह जाना पड़ता है और सुबह 4 बजे से लाइन लगाना पड़ता है।