लॉकडाउन-3 खत्म होने में अब 5 दिन का समय ही शेष बचे हैं। कोरोना से निपटने के लिए देश को लॉकडाउन-4 (Lockdown-4) की जरूरत है या नहीं और अगर है तो उसकी रूपरेखा क्या होनी चाहिये। इन्हीं मुद्दों पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये लंबी चर्चा की थी। इसके बाद आज (12 मई 2020) रात 8 बजे वह एक बार फिर देश को संबोधित करने वाले हैं। कोरोना महामारी के दौर में प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम ये पांचवां संबोधन होगा।