देश में पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के 3967 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 100 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में शुक्रवार (15 मई) सुबह 8 बजे तक कुल 81,970 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 51,401 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 27,920 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से अब तक 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।