UP News

Modinagar डयूटी से लौटते समय झपटमारो ने यूवक के हाथ मे लगे फोन को छीनकर फरार हो गये। बता दे कि दीपक डयूटी से रोज की तरह अपने घर आ रहा था। दीपक के पास घर से फोन आया और दीपक अपने घर वालांे से बात करने लगा। जब दीपक तहसील के समीप पहुचा तभी पीछे से दो यूवको ने आकर दीपक के हाथ मे लगे मोबाइल को झपट कर बइक से फरार हो गये। पीड़ित ने इस बात की शिकायत थाने मे की। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाही की जा रही है।

By upnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES