उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बीजेपी (BJP) के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष केपी सागर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। विवाद बस इतना था कि मंडल अध्यक्ष ने खेतों में दवा का छिड़काव करने वाली स्प्रे मशीन से अपने खेत में पहले दवा का छिड़काव करा लिया। इसी बात को लेकर दूसरा पक्ष नाराज हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। गंभीर रूप से घायल मंडल अध्यक्ष ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना में बीच बचाव कर रहा एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों हिरासत में लिया है।