मुंबई से अयोध्या आ रही ट्रेन में उन्नाव के पास हुई 46 वर्षीय अधेड़ की मौत। मृतक के शव को लखनऊ में उतारकर की गई जांच। परिवार जनों को भेजा गया मृतक का शव। अंतिम संस्कार के बाद मृतक की रिपोर्ट आई कोरोना पाजिटिव। परिवार के सभी को किया जा रहा है क्वॉरेंटाइन। मृतक जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मानापारा गांव का था रहने वाला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने की पुष्टि।