कोरोना की रोकथाम के लिए आगरा जिले के सभी बैंकों की शाखाएं बंद कर दी गई हैं। अग्रिम आदेश तक किसी बैंक की कोई भी शाखा या उपशाखा नहीं खुलेगी। सिर्फ मुख्य ब्रांच और जोनल ऑफिस में काम होगा। लखनऊ से आगरा आई सीएम 11 की टीम के तेवर सख्त हैं। कई अन्य आदेश भी आज हो सकते हैं जारी।