ऐप पर पढ़ें
Adani Group Latest News: अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर हिंडनबर्ग द्वारा जारी रिसर्च रिपोर्ट (Hindenburg report) की हर जगह चर्चा है। रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं। यहां तक की गौतम अडानी का नेटवर्थ भी घट गया है और वे दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 4th पोजिशन से खिसकर 8th पोजिशन पर पहुंच गए हैं। अब तक शेयर बाजार में निवेशकों को लगभग 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। यहां तक कि अडानी से जुड़ी कंपनियों, बैंकों को तगड़ा नुकसान हो रहा है। इस बीच एलआईसी (LIC) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपना बयान जारी किया है। जहां सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि उनकी अडानी ग्रुप की एक्टिविटज पर पैनी नजर है तो वहीं, एलआईसी ने भी अपनी बात रखी है।
जानिए, PNB ने क्या कहा?
PNB ने सोमवार को कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी समूह पर वह करीब से नजर बनाए हुए है। पीएनबी ने अडाणी समूह पर लगभग 7,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अडानी समूह की कंपनियों को लगभग 7,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया हुआ है, जिसमें से 2,500 करोड़ रुपये हवाईअड्डा व्यापार से संबंधित हैं। पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) अतुल कुमार गोयल ने तिमाही परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, हमने जो भी कर्ज दिया है वह नकदी में है। कुल कर्ज में 42 करोड़ रुपये का निवेश और शेष कर्ज है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि बैंक के आकार के अनुपात में बैंक का निवेश बहुत ज्यादा नहीं है। हम आगामी समय में (अडानी समूह की) गतिविधियों पर बारीक नजर रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अंग्रेज ने आदेश दिया, जलियांवाला में भारतीयों ने गोली चला दी…रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप का रिएक्शन
जानिए, LIC ने क्या कहा?
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सोमवार को कहा कि अडानी समूह के बॉन्ड और इक्विटी में उसके 36,474.78 करोड़ रुपये लगे हैं और यह राशि बीमा कंपनी के कुल निवेश का एक फीसदी से भी कम है। एलआईसी की प्रबंधन के अधीन कुल परिसंपत्ति सितंबर 2022 तक 41.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक थी। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी समूह पर लगाए गए आरोपों के बाद से समूह की कंपनियों शेयर लगातार टूट रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर देश की सबसे बड़ी घरेलू संस्थागत निवेशक एलआईसी ने यह खुलासा किया है।
Hindenburg रिपोर्ट से बेफ्रिक विदेशी कंपनी, अडानी पर जताया भरोसा, FPO पर ₹3200 करोड़ का दांव
एलआईसी ने ट्वीट किया, ”अडानी समूह की कंपनियों में इक्विटी और बॉन्ड के तहत आज तक हमारा कुल निवेश 36,474.78 करोड़ रुपये है। यह 31 दिसंबर, 2022 तक 35,917.31 करोड़ रुपये था। समूह की कंपनियों में बीते कुछ वर्षों में खरीदी गई इन इक्विटी का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये है और 27 जनवरी 2023 को बाजार बंद होने के वक्त इनका बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था। बीमा कंपनी ने बताया कि उसके पास अडाणी समूह की जो भी ऋण प्रतिभूतियां हैं उनकी क्रेडिट रेटिंग ‘एए’ है।
बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ में एलआईसी ने एंकर निवेशक के तौर पर 9,15,748 शेयरों की खरीद के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश किया। कंपनी में उसकी पहले से 4.23 फीसदी हिस्सेदारी है।