पिछले 24 घंटों के अंदर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 16 जवानों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इन सभी जवानों को कोविड 19 हेल्थकेयर अस्पताल में रखा गया है और यहीं पर इनका इलाज चल रहा है। कल 98 बीएसएफ जवानों को कोरोना संक्रमण के इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसमें से जोधपुर के 42, त्रिपुरा के 31 और दिल्ली के 25 जवान थे। वहीं, अब तक कुल 135 बीएसएफ जवानों को कोरोना के इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।