गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में महिला नर्सों के साथ बदसलूकी करने वाले 5 जमातियों व 17 विदेशी नागरिकों को अस्थायी जेल भेज दिया है। इनमें 10 इंडोनेशिया और 7 नेपाल के नागरिक हैं। जिला प्रशासन ने डासना स्थित अध्यात्मिक नगर इंटर कॉलेज को अस्थायी जेल बनाया है।
दक्षिण दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में शामिल हुए जमातियों में कुछ गाजियाबाद से भी थे। जिले से जुड़े आरोपियों में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 2 मार्च को एमएमजी अस्पताल में मसूरी से निवासी 10 जमातियों को रखा गया था।
अस्पताल की नर्सों ने जमातियों पर आरोप लगाया था कि वह पायजामा उतारकर वार्ड में घूम रहे थे। विरोध करने पर बदसुलूकी कर रहे थे, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ सीएमएस की शिकायत पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी जमातियों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया था। सभी जमातियों का क्वारंटाइन का समय बुधवार को पूरा हुआ। जिसके बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है।