WWE Undertaker and Brock Lesnar Story: जब भी हमारे दिमाग में अंडरटेकर या ब्रॉक लेसनर का नाम आता है तो हमें WrestleMania 30 का वह मैच याद आता है, जब ब्रॉक लेसनर ने अंडरटेकर का हराकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम लिया था. ब्रॉक लेसनर से हारने से पहले अंडरटेकर ने लगातार 21 जीत अपने नाम की थी. एक बार परेशान होकर ब्रॉक लेसनर अंडरटेकर के पास पहुंचे थे. ब्रॉक WWE छोड़ने की बात कर रहे थे. इसके बाद अंडरटेकर ने उन्हें दिल छू लेने वाली सलाह दी थी.