गोवर्धन क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस इन को लेकर काफी अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं इसी को लेकर गोवर्धन क्षेत्र के वन विभाग के क्षेत्राधिकारी ब्रिजेश सिंह परमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है आज मंडी समिति में सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मीटिंग बुलाई गई और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन करने की सख्त हिदायत देते हुए केवल थोक की दुकानों को मंडी समिति के अंदर लगाने की अनुमति दी गई फुटकर विक्रेताओं के लिए उन्होंने बताया कि वह मंडी समिति के बाहर सोशल डिस्टेंस के साथ दुकान लगा सकते हैं फुटकर ग्राहकों के लिए बाजार में सब्जी मंडी में भी व्यवस्था की गई है साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही भी की जाएगी और मुकदमा दर्ज कराया जाएगा साथ ही थोक सब्जी विक्रेताओं की भी समस्या और सुझावों को सुना गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने यह भी बताया कि सब्जी विक्रेता सोशल डिस्टेंस का उचित पालन कर सकें इसके लिए एफसीआई के कुछ स्थलों को भी खाली कराकर सब्जी विक्रेताओं को उचित दूरी पर जगह प्रदान की जाएगी जिससे खरीदारी के समय लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो सके और सोशल डिस्टेंसिंग का बेहतर तरीके से पालन कराया जा सके
डॉ केशव आचार्य गोस्वामी